आर्गेनिक पेस्टीसाइड्स का महत्व

 नमस्कार किसान भाइयों,

हम आपको बता चुके हैं कि ऑर्गेनिक पेस्टीसाइड्स कैसे फसल को कीटकों से सुरक्षित रखते हैं, और साथ ही ज़मीन में उपज बढ़ाने वाले सूक्ष्म जीव पैदा करते हैं। 

कई तरीकों के कीटक (पेस्ट्स), जैसे – एग्स eggs (एग्स), larvae (लार्वे), beatle (बीटल), worms (इल्ली), white grubs (व्हाइट ग्रब), nimple (निमपल), termites (टरमाइट), pests (पेस्ट), caterpillars (कैटरपिलर), aphids (अफीड), white flies (व्हाइट फ्लाय) इत्यादि पौधों पर हमला करते रहते हैं। ऑर्गेनिक पेस्टीसाइड्स पौधों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं, यानी पेस्ट से लगने वाले बीमारियों से लड़ने की ताकत देते हैं। इनका सही समय पर और सही संतुलन में इस्तेमाल किया जाए तो फसल को, और ज़मीन को, सशक्त बनाया जा सकता है, वह भी किसी भी केमिकल पेस्टीसाइड्स का इस्तेमाल किए बिना।

तो दोस्तों, बाजार में मुख्यतः 3 तरह के ऑर्गेनिक पेस्टीसाइड्स मिलते हैं।

Metarhizium anisopliae (मेटारिज़ीअम अनिसोप्ले)

Beauveria Bassiana (बौवरिया बसिआना)

Verticillium (वर्टीसिलियम)



ये तीनों भी तरल रूप में एक एक लीटर की बोतल में मिलते हैं। इनमें से कौन से पेस्टीसाइड्स किन-किन फसलों के लिए असरदार होते हैं, ये भी हम आगे बताएंगे।

इन ऑर्गेनिक पेस्टीसाइड्स को इस्तेमाल करने का तरीका वही रहेगा जो आर्गेनिक फंगिसाइड्स के इस्तेमाल में होता है – बुआई के वक्त आर्गेनिक मैन्यूअर में मिलाकर ज़मीन में, फिर पहली सिंचाई के समय ड्रेंचिंग यानी पानी में मिलाकर उससे पौधों की जड़ों को सिंचना, और क्रॉप मेंटेनेंस में फोलियर स्प्रे या छिड़काव हर 25 से 30 दिनों में पूरी फसल को करना है -- ताकि पौधों पर होनेवाला कीटकों का हमला रोका जा सके, फसल को तंदुरुस्त रखा जा सके।

अब, ये तीनों ऑर्गेनिक पेस्टीसाइड्स फसल को खतरनाक कीड़े लगने ही नहीं देते। अगर हम एक साथ इन तीनों पेस्टीसाइड्स का इस्तेमाल करते हैं तो इसका बहुत अच्छा असर आप देखेंगे। कोई भी पेस्ट या बीमारी आपके पौधों को छू नहीं पाएगी।

लेकिन अगर हम इन्हें एक एक करके, या अलग-अलग इस्तेमाल करना चाहें तो इस बात का ध्यान रखना होगा कि किस फसल पर कौन से कीड़े ज्यादातर लगते हैं, और उनपर कौन सा ऑर्गेनिक पेस्टीसाइड ज्यादा असर करेगा।

इनमें से मेटारिज़ीअम अनिसोप्ले नाम का ऑर्गेनिक पेस्टीसाइड गन्ना, कपास, मका, मूँगफली, सोयाबीन, चावल, आलू और बाकी सब्जियों के लिए असरदार होता है। ये मुख्यतः eggs (एग्स), larvae (लार्वे), beatle (बीटल), worms (इल्ली), white grubs (व्हाइट ग्रब), nimple (निमपल), termites (टरमाइट), इत्यादि, इन सबको पौधे पर लगने नहीं देगा।

बौवरिया बसिआना ये ऑर्गेनिक पेस्टीसाइड सब से ज्यादा प्रचलित है, और कई दुकानों में मिल भी जाता है। इसका इस्तेमाल मुख्यतः ‘pulses और cereals’ यानी दालों और धान्यों की फसलों में किया जाना चाहिए। ये खास कर असरदार होता है फसल पर caterpillars यानी इल्ली का हमला रोकने में। बाकी भी खतरनाक पेस्ट्स हैं, जैसे – white flies (व्हाइट फ्लाय), beatle (बीटल), locusts (लोकस्ट), aphids (अफीड), इत्यादि इन से ये पौधों को बचाता है।

तीसरा ऑर्गेनिक पेस्टीसाइड, वर्टीसिलियम, फलों की फसलें सुरक्षित रहने में काम आता है। हर तरह के फलों की खेती में इसका इस्तेमाल हो सकता है।

दोस्तों, आपको हमारा ये ज्ञान काम आ रहा है या नहीं हमें बताते रहिए। अगर आ रहा है, तो बने रहिए #unikisan के साथ। Unikisan App डाउनलोड करना मत भूलिए।


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

कम पानी में अच्छी खेती कैसे करें?

सल्फर का पौधों के विकास में क्या महत्व है?

मिट्टी की जाँच के लिए सॉइल सैंपल कैसे निकालें?