फसल को कीटकों (पेस्ट) से कैसे बचाएं?
नमस्कार किसान भाइयों,
आज हम देखेंगे, कि अपनी फसल पर कीटकों का आक्रमण कैसे रोकें या बंद करें। इसके लिए हमें 3 चीज़ें करनी हैं। और तीनों में आपको कहीं भी केमिकल पेस्टिसाइड्स का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पहला तो ये, कि ऑर्गेनिक पेस्टिसाइड्स का इस्तेमाल करें। ये फसल की रक्षा करने में बड़े असरदार होते हैं। अगर आप बुआई के समय, सिंचाई के समय, और बढ़ती हुई फसल पर इनका नियमित रूप से छिड़काव करते रहें, तो कीटक पैदा ही नहीं होंगे। ऑर्गेनिक पेस्टिसाइड्स पौधों को जैसे एक सुरक्षा कवच देते हैं, उन्हें बीमारी लगने ही नहीं देते। अब, कौन-कौन से ऑर्गेनिक पेस्टिसाइड्स लेने हैं, उनका इस्तेमाल कैसे करना है इसकी चर्चा विस्तार से हमने दूसरे ब्लॉग में की है।
दूसरा, ऑर्गेनिक मैन्युअर का इस्तेमाल करें। क्योंकि, ज़मीन में दो तरह के कीटक होते हैं... एक, जो नुक़सानदायक होते हैं, और दूसरे, जो फायदेमंद होते हैं। और ऑर्गेनिक मैन्युअर नुक़सानदायक कीटकों का प्रभाव कम कर देते हैं। इसलिए, ऑर्गेनिक मैन्युअर हमारे किसान भाई नियमित रूप से इस्तेमाल करते रहें।
तीसरा है, क्रॉप रोटेशन, यानी फसल को बदलते रहें। नुक़सानदायक कीटक एक बार एक तरह की फसल चख लेते हैं, तो उस फसल पर हमला करके उसे खराब करने का एक तंत्र बना लेते हैं। पर अगर उस ज़मीन पर अगली बार कोई दूसरी फसल लगा दी जाए, तो वो कीटक गड़बड़ा जाएंगे हैं और इतने आसानी से पौधों पर हमला नहीं कर पाएंगे। इससे फसल सुरक्षित और तंदुरुस्त रहेगी।
तो दोस्तों, अपनी फसल का पेस्ट यानी कीटकों से होनेवाला नुकसान बचाने के लिए ऑर्गेनिक पेस्टिसाइड्स का इस्तेमाल करें, ऑर्गेनिक मैन्युअर का इस्तेमाल करें, और क्रॉप रोटेशन यानी फसल बदलते रहें। हमारा ये ब्लॉग आपके काम आ रहा है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
हमसे और बातचीत करने के लिए यूनिकिसान ऐप पर जाएं।
Comments
Post a Comment