कम पानी में अच्छी खेती कैसे करें?
नमस्कार दोस्तों,
खरीफ सीजन का समय आने को है और भारत में कई किसान भाई जून में अनेक फसलों की बुवाई की प्रक्रिया शुरू कर देते हैं। कई किसान भाइयों के फसल की बुवाई का समय बारिश के ऊपर निर्भर रहती है। आगे फसल की बढ़ोत्तरी भी अच्छी बारिश के ऊपर निर्भर रहती है।
अब ऐसे में अगर बारिश सही समय पे नहीं हुई या जरूरत से कम हुई तो इसका सीधा प्रभाव फसल पे पड़ता है।
आज हम चर्चा करेंगे कि अगर बारिश की कमी हुई या आपके पास खेती करने के लिए पानी की कमी है तब भी आप अच्छी फसल कैसे पा सकते हैं। ये जानने के लिए ब्लॉग ध्यान से पूरा पढ़ें।
भारत में अधिकतर किसान भाई रासायनिक खेती करते हैं और अगर पानी की कमी हुई तो इसका प्रभाव फसल पे पड़ता है।
ऐसे प्रभाव से बचने के लिए आप बुवाई के समय VAM माइकोराइजा और Bio NPK तरल बायो फर्टिलाइजर का एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बुवाई के समय 50 किलो के ऑर्गेनिक मैन्युअर में 1 लीटर Bio NPK + 1 लीटर VAM माइकोराइजा को मिलाकर खेत में डालना है। यह 1 एकड़ का डोज़ है।
यदि पाउडर रूप का उपयोग कर रहे हैं तो प्रति एकड़ 50 किलो ऑर्गेनिक खाद के साथ 4 किलो VAM माइकोराइजा + 1 लीटर Bio NPK मिलाएं और बुवाई के समय लागू करें।
Bio NPK आपके मिट्टी की पोरोसिटी या सरंध्रता को बढ़ाता है और मिट्टी की जल धारण क्षमता को बढ़ाता है। माइकोराइजा सूखे वातावरण को प्रबंधित करने में सहायक है और खेती के लिए यदि पानी की उपलब्धता कम है, वहां बहुत उपयोगी है। इस तरह यह दोनों को मिलाकर खेत में देने से कम पानी में भी पौधे का अच्छा विकास हो सकता है और आप अच्छी फसल पा सकते हैं।
अगर बारिश अच्छी हुई तो भी इसके डालने से कोई दुष्प्रभाव नहीं होगा।
तो जिन किसान भाइयों के पास खेती करते समय पानी की कमी है वे बुवाई के समय इसका प्रयोग जरूर करें और इसके परिणाम हमसे साझा करें।
किसान भाइयों आज ही यूनिकिसान एप डाउनलोड करें और यूनिकिसान एप को इस्तेमाल करके ऑर्गेनिक फार्मिंग करते हुए अच्छी उपज और अच्छी गुणवत्ता की फसल प्राप्त करें।
Comments
Post a Comment