पौधों पर वायरस का आक्रमण कैसे रोकें
नमस्कार किसान भाइयों,
आज हम बात करेंगे हमारी फसल पर होनेवाले वायरस अटैक के बारे में, और फिर देखेंगे कि कोई भी केमिकल इस्तेमाल किए बिना, पूरी तरह आर्गेनिक तरीके से, इस वायरस का इलाज कैसे किया जाता है।
कई बार हम देखते हैं कि अच्छी बढ़ती हुई फसल की पत्तियां सिकुड़ जाती हैं क्योंकि इसे वायरस जकड़ लेते हैं। ऐसा तब होता है जब हवा में ज्यादा नमी या आर्द्रता होती है। ऐसे वायरस आक्रमण के कारण फसल ठीक से नहीं बढ़ पाती, वो रुक जाती है। और ये तब तक रुकी रहती है जब तक वायरस का आक्रमण फसल पर बना रहता है।
इसका एकदम सरल आर्गेनिक इलाज देखिए। 200 मिलीलीटर स्यूडोमोनास फ्लोरेसेंस (Pseudomonas Fluorescens) और 200 मिलीलीटर ट्राईकोडर्मा (Trichoderma) ऑर्गेनिक फंगीसाइड्स का मिश्रण लेकर 20 लीटर के पानी में मिलाकर जिन पत्तियों पर वायरस लगा है, उन पत्तियों पर स्प्रे करना है, यानी छिड़कना है।ये डोज एक एकड़ के लिए पर्याप्त होता है।
ऐसा डोज़ 3 से 4 बार हर 10 दिनों पर देना है। इससे पौधों पर लगा वायरस तो जाएगा ही, साथ ही ये वायरस को दोबारा आने से भी रोकेगा। क्योंकि स्यूडोमोनास फ्लोरेसेंस और ट्राइकोडर्मा का ये मिश्रण पौधे की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है।
ऐसे करने पर सिकुड़े हुए पत्ते अपने पुराने आकार में आ जाएंगे और फसल की बढ़त फिर से शुरू हो जाएगी। इस तरह आर्गेनिक तरीके से फसल को वायरस से बचाकर आपको अच्छी और तंदुरुस्त फसल मिलेगी।
तो दोस्तों, आपको ये हमारा छोटा सा नुस्खा कैसा लगा, ये नीचे कमेंट करके बताइए। इस मिश्रण को इस्तेमाल करने के बाद जो आपको पौधों पर असर दिखाई देगा वो भी हमें जरूर बताइए।
और हां, यूनिकिसान ऐप डाउनलोड करना मत भूलिए।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uniksian.com
Nice information
ReplyDeleteThank You!
DeleteGreat
ReplyDelete