तरल बायोफर्टिलाइज़र्स में सीएफयू (CFU) का क्या महत्व है?
आप जो भी तरल बायोफर्टिलाइज़र्स (PSB, KMB, Bio NPK, ZSB, etc) खरीदते हो, इनका एक सीएफयू काउंट आता है... सीएफयू (CFU) - यानी कॉलनी फॉर्मिंग यूनिट. यह काउंट लेबल पर लिखा रहता है।
सीएफयू (CFU) काउंट का सीधा मतलब है, कि ये तरल बायोफर्टिलाइज़र कितना एक्टिव बैक्टीरिया पैदा कर सकता है। ये तरल बायोफर्टिलाइज़र जब प्रयोगशाला में बनते हैं, तब इनमे एक्टिव बैक्टीरिया होते हैं। लेकिन स्टोरेज करने के बाद इसमें से कुछ बैक्टीरिया मर जाते हैं। इनमें जो एक्टिव बैक्टीरिया हैं, मिट्टी में मिलाते ही अपने आप और बैक्टीरिया पैदा करते हैं। जिससे मिट्टी और उपजाऊ बनती है। जो मरे हुए बैक्टीरिया हैं, वो मिट्टी को पोषण देने में किसी काम नहीं आते।
तरल बायोफर्टिलाइज़र खरीदते समय ये ध्यान रखना है कि उसका सीएफयू (CFU) सरकार के द्वारा प्रमाणित मात्रा में है या नहीं। और प्रमाणित मात्रा है कम से कम से 1X108, जो इनके लेबल पर लिखा होना चाहिए। इससे कम सीएफयू (CFU) मिट्टी को सुधारने में ज्यादा असर नहीं लाता, या देर से असर लाता है।
तो दोस्तों, आप जो भी तरल बायोफर्टिलाइज़र खरीदते हैं, उसे खरीदने से पहले लेबल पर ये देख लिजिए कि उसका ‘एक्टिव सीएफयू (CFU) काउंट’ कम से कम 1X108 है। किसी तरल बायोफर्टिलाइज़र का सीएफयू (CFU) इससे ज्यादा -- 1X109 या 1X1010 – भी हो सकता है। और खरीदते वक्त ये जितना ज्यादा हो उतना अच्छा है।
एक्सपायरी पीरियड के बाद इनका एक्टिव बैक्टीरिया कम हो जाता है, और फसल में परिणाम देरी से आता है या कम आता है.
इसीलिये, कम से कम 1X108 सीएफयू (CFU) का तरल बायोफर्टिलाइज़र खरीदें, और इसे एक्सपायरी पीरियड से पहले इस्तेमाल करें।
उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये सारी जानकारी काम आ रही है। और अगर आ रही है तो आज ही यूनिकिसान ऐप्प डाउनलोड करें जो आपको ये जानकारी 24 घंटे देता रहेगा।
बहुत उपयोगी जानकारी
ReplyDeleteमहत्वपूर्ण जानकारी साझा करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद यूनिक किसान
ReplyDelete