अच्छी फसल के लिए कौनसी चीज़ें चाहिए ?

 नमस्कार दोस्तों। 

किसान भी एक तरह का योद्धा ही होता है। जमीन की देखभाल तो उसे हमेशा करनी ही पड़ती है ताकि जब फसल का वक्त हो उसकी जमीन बिल्कुल तैयार रहे। 

बीज बोते ही किसान की दूसरी लड़ाई शुरू हो जाती है। वो बीज अंकुरित होता है, बढ़ता है, उसकी जड़ें मजबूत होती है, और आखिर में आपको एक फसल मिलती है। 

अब फसल के इस पूरे चक्र में, कुछ चीजें जरूरी होती है, जिससे आपको अच्छी से अच्छी फसल मिले। आइये देखते हैं वो कौनसी चीजें हैं, कौन से आवश्यक घटक हैं। 

जैसे नैट्रोजन, फॉसफोरस, पोटैश और ऑर्गैनिक कार्बन। इसके अलावा जो दूसरे नंबर पर जो घटक आते हैं, वो हैं जिंक, आयरन, मैग्नीज़ीअम, कॉपर, सल्फर।  

अब देखते हैं कि ये सारे घटक क्यूँ जरूरी है... 

नैट्रोजन

नैट्रोजन पौधे को क्लोरोफिल बनाने में मदद करता है, जो सूरज की रोशनी का इस्तेमाल कर के पौधे का तना भी मजबूत करता है, और पूरे पौधे को भी ताकत देता है । और इस वजह से आपकी पूरी फसल अच्छी बनती है। उसमें अच्छी बढ़ोतरी होती है। 

फॉसफोरस

फॉसफोरस बीज को सही समय में अंकुरित होने में मदद करता है, और पौधे की जड़ों को भी अच्छी तरह से विकास करता है, और ये दोनों चीजें अच्छी फसल बनाने में बहुत बहुत जरूरी है । 

पोटैश

पोटैश बहुत ही महत्वपूर्ण घटक है जो खेत में लगे पौधे का आकार, लंबाई, रंग, रोग से लड़ने की क्षमता तय करता है । यानि इसीसे पौधे की पूरी गुणवत्ता तय होती है। 

ऑर्गैनिक कार्बन

ऑर्गैनिक कार्बन तय करता है आपके खेत की मिट्टी में सूक्ष्मजीवों का हाल, जो आपके खेत को उपजाऊ बनाता है। ऐसी मिट्टी फसल की लिये फायदेमंद ही होती है । 

इनके अलावा जो बाकी घटक होते हैं -- जिंक, आयरन, मैग्नीज़ीअम, कॉपर, सल्फर – वे भी उतने ही जरूरी हैं, कयउनकी ये पौधे को सूरज की रोशनी से अपना पोषण करने मे मदद करते हैं। इन पाँच घटकों की मदद से पौधे बेहतर पोषण जुटा पाते हैं। 

हम आपको ऐसे ही अच्छी फसल उगाने के छोटे छोटे नुस्खे बताते रहेंगे। ताकि आप अपनी खेतों से निराश ना हो। उल्टा आपको अपनी खेती से प्रेम हो जाएगा। 

फिलहाल उम्मीद करते हैं हमारी ये जानकारी, जो हम आपके लिए बिल्कुल मुफ़्त में लाए हैं, आपको अपने खेत को और भी उपजाऊ बनाने में और अच्छी फसल लेने में खूब मदद करेगी। 

इस ज्ञान के साथ साथ हम आपके लिए और बहुत कुछ ला रहे हैं। वो भी बिल्कुल मुफ़्त। 

युनीकीसान पर बने रहिये। हम से मिलते रहिए ।

https://unikisan.com/

Comments

  1. "किसान भी एक तरह का योद्धा ही होता है।" क्या बात कही है. ये बात तो सबको माननी पड़ेगी.

    ReplyDelete
  2. हाँ, वास्तव में। धन्यवाद।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

कम पानी में अच्छी खेती कैसे करें?

सल्फर का पौधों के विकास में क्या महत्व है?

मिट्टी की जाँच के लिए सॉइल सैंपल कैसे निकालें?