ऑर्गनिक पोटाश फर्टिलाइज़र का महत्व क्या है?

 नमस्कार भाइयों,

आज मैं आपको ऑर्गेनिक पोटाश यानी एक खास तरह के खाद के बारे में बताऊंगा। पोटाश हमारी फसलों के लिए बहुत जरूरी हैये फसल का आकार, रंग और गुणवत्ता सुधारता है। साथ ही, पोटाश फसल को बीमारियों से लड़ने की ताकत भी देता है।

ज्यादातर किसान Muriate of Potash (MOP) म्यूरीएट ऑफ पोटाश(एमओपी) नाम का केमिकल खाद इस्तेमाल करते हैं, जिसमे 60% पोटाश होता है। लेकिन अधिकतर पौधों को इतना पोटाश नहीं चाहिए होता, इसलिये बाकी पोटाश फिर जमीन में ही रह जाता है। अगर सॉइल टेस्ट में पता चलता है कि जमीन में पहले से पोटाश है, तो हमें एमओपी (MOP) की जरूरत नहीं है। उसकी जगह केएमबी (KMB) जैसा पोटाश मोबिलाइजिंग बैक्टीरिया को ऑर्गैनिक मॅन्यूर में मिलाकर जमीन में डालना चाहिए, जिससे जमीन में जमा पोटाश पौधों के लिए उपलब्ध हो जाये। कभी कभी ये पौधों में फूल आने के बाद भी छिड़का जा सकता है।

अगर आपकी जमीन में पोटाश की कमी है, तो आपको ऑर्गेनिक पोटाश का इस्तेमाल करना चाहिए। यह ऑर्गैनिक पोटाश दानेदार होता है, जिसे आप बुवाई के समय ऑर्गैनिक मॅन्यूर में मिलाकर डाल सकते हैं। इससे पौधों को जरूरी पोटाश मिलता है, और फसल की गुणवत्ता भी बढ़ती है।

बाजार में मुख्यतः ऐसे दो प्रकार के ऑर्गेनिक पोटाश उपलब्ध हैं:

- PDM (पीडीएम - पोटाश डिराइवड फ्रॉम मोलासेस): इसमें 14.5% पोटाश होता है।

- PDR (पीडिआर - पोटाश डिराइवड फ्रॉम रेडोफ़ाईटस): इसमें 20% पोटाश होता है।

ये दोनों आसानी से पानी में घुल जाते हैं और पौधों को फायदा पहुंचाते हैं।

इस तरह, अगर आपकी जमीन पोटाश की कमी से जूझ रही है, तो इन दानेदार ऑर्गेनिक पोटाश का इस्तेमाल करें। और अगर आपकी जमीन में पोटाश ज़्यादा है, तो पोटाश मोबीलाईज़िंग बैक्टीरीया का इसतेमाल करें।

दोस्तों, अगर आप इन छोटी छोटी बातों का ध्यान रखें तो आपकी फसल की गुणवत्ता बेहतर होगी और जमीन की सेहत भी बनी रहेगी।

ऐसी ही खेती पर उपयोगी जानकारी के लिए #Unikisan ब्लॉग पढ़ते रहें। और फॉलो करें। आज ही Unikisan ऐप डाउनलोड करें। इससे आप खेत में हो या घर पर, ये सारी जानकारी कभी भी आसानी से पा सकते हैं। 


Comments

Popular posts from this blog

कम पानी में अच्छी खेती कैसे करें?

सल्फर का पौधों के विकास में क्या महत्व है?

मिट्टी की जाँच के लिए सॉइल सैंपल कैसे निकालें?