सॉइल हेल्थ कार्ड या मृदा स्वास्थ्य कार्ड का क्या महत्व है?
दोस्तों,
सॉइल हेल्थ कार्ड (Soil Health Card) यानी मृदा स्वास्थ्य कार्ड -- एक बहुत ही काम की चीज है। कैसे, वो देखिये.
कोई भी किसान जब मृदा स्वास्थ्य केंद्र में अपने जमीन की सॉइल टेस्ट करवाने जाता है, तो उसे जो भी फसल उगानी है, वो अच्छी, तगड़ी मिले इसलिए मिट्टी में कितना नाइट्रोजन, पोटाश, फास्फोरस जैसे पोषक तत्व मौजूद हैं, इसी तरह बाकी भी महत्वपूर्ण घटक जैसे --- जिंक, आयरन, मैग्नीज़ीअम, कॉपर, सल्फर, ये सारे मौजूद हैं या नहीं ये उसे बताया जाता है। और ये सारी जानकारी सॉइल हेल्थ कार्ड रिपोर्ट में होती है।
पर ज़्यादातर किसान इस महत्वपूर्ण जानकारी का बहुत लाभ नहीं उठा पाते। ये रिपोर्ट क्यूँ जरूरी है ये ध्यान से देखिये।
इस मृदा स्वास्थ्य रिपोर्ट के दो हिस्से होते हैं:
एक, आपको इस रिपोर्ट में पता चलता है कि आपके खेत की मिट्टी में ऑर्गेनिक कार्बन, यानी जैविक कार्बन, की मात्रा कितनी है, जो तय करता है कि आपकी जमीन कितनी उपजाऊ है। और ये तो खेती में बहुत जरूरी है। इसके अलावा मृदा स्वास्थ्य कार्ड रिपोर्ट आपको ये बताती है कि आपकी मिट्टी में नाइट्रोजन है, जो पौधे को बढ़ाने में मदद करता है, और पोटाश, जो पौधे को तंदुरुस्त बनाकर बिमारियों से बचाता है, और फॉसफोरस जो फॉसफोरस बीज को सही समय में अंकुरित होने में मदद करता है, पौधे की जड़ों का भी अच्छी तरह से विकास करता है।
इसी तरह जो जिंक, बोरोन, कैल्शियम, आयरन मैग्नीशियम की मात्रा के बारे में भी ये रिपोर्ट आपको जानकारी देता है। ये सारे घटक पता होना जरूरी है, क्यूंकि ये पौधे को सूरज की रोशनी से अपना पोषण करने मे मदद करते हैं। इन घटकों की मदद से पौधे बेहतर पोषण जुटा पाते हैं।
अब अधिकतर किसान इस मृदा स्वास्थ्य कार्ड की जानकारी का ज़्यादा इस्तेमाल नहीं कर पाते। क्यूंकि उन्हे ये पता नहीं होता कम से कम खर्चे में अच्छी फसल उगाई जा सकती है । इसिलए वो इस स्वास्थ्य रिपोर्ट की ओर ध्यान नहीं देते और अपननी ही पुराने तरीके की खेती करते रहते हैं। वही रासायनिक खाद और पेस्टिसाइड पर अपना पैसा खर्च कर देते हैं।
हम आपको यूनिकिसन ऐप की मदद से बताएंगे, मृदा स्वास्थ्य रिपोर्ट का इस्तेमाल कर के फसल में बढ़ोतरी कैसे कर सकते हैं। आपको बता दें कि ये ऐप बिल्कुल मुफ़्त है।
मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दूसरा आपको ये बताया जाता है कि पके जमीन का PH कितना है । ये जो पीएच है, ये बताता है कि आपकी जमीन कैसी है। जमीन Acidic है, यानी उसमे आम्ल है, खटास है.. या alkaline है, यानी क्षारयुक्त है, यानी उसमे कितना खारापन है । अगर PH 6.5 के नीचे है तो आपकी जमीन acidic है, और 7.5 के ऊपर है तो alkaline है। अगर PH सही मात्रा में है, यानी 6.5 और 7.5 के बीच में है तो आपकी जमीन के साथ सबकुछ ठीक है। इसीके साथ साथ मृदा स्वास्थ्य कार्ड में EC Value होती है, ये भी आपको बताती है की मिट्टी में जरूरत से ज़्यादा क्षार यानि खारापन तो नहीं है।
बाजार में जो खाद मिलते हैं, वो केमिकल से बने होते हैं, रसायनिक होते हैं, ऑर्गेनिक नहीं होते हैं। ये खाद मिट्टी पर बहुत सारा नमक छोड़ देते हैं। ऐसे खाद ज़मीन को ख़राब कर देते हैं। मिट्टी में इन सब चीजों की मात्र सही होनी चाहिए। अगर कम है तो मिट्टी में उनकी मात्रा बढ़ानी पड़ेगी, और अगर ज्यादा है, तो ठीक कर के बराबर करनी होगी।
अब अच्छी फसल के लिए आपको कोई भी बाजारू रसायनिक खाद का इस्तेमाल करना पड़ता है, वो आप टाल सकते हैं। कैसे? < यूनिकिसन > की मदद से। यूनिकिसन ऐप आपको बताएगा कैसे अपनी जमीन की सेहत अच्छी रख सकते हैं, और ज्यादा से ज्यादा फसल ले सकते हैं, वो भी अच्छी और सुंदर...
और ये सारी जानकारी बिल्कुल मुफ्त में आपको इस ऐप पर मिलती है। बहुत सारे किसान इस ऐप की मदद से अपनी जमीन से अच्छी फसल ले रहे हैं। आप कब आ रहे हैं < unikisan > पर?
https://unikisan.com/
Comments
Post a Comment